अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। कराकस में राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस के आसपास फायरिंग और ड्रोन देखे जाने की खबरों के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने के बाद वेनेजुएला की सेना हाई अलर्ट पर है। राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या वेनेजुएला अमेरिका के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें। <br /> <br />#VenezuelaCrisis #USVenezuela #Maduro #Trump #VenezuelaArmy #BreakingNews #GlobalPolitics #Caracas #USForeignPolicy #WorldNews<br /><br />~HT.408~
